पिता-पुत्र के झगड़े में पड़ोसी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

नई दिल्ली के बवाना में पिता-पुत्र में झगड़ा हो रहा था। देर रात में हो रहे इस शोर-शराबे से मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए। पिता-पुत्र अपना झगड़ा छोड़कर लोगों से गालीगलौच करने लगे। दो युवकों ने इसका विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उनकी पिटाई कर दी। इसी दौरान महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में काम करने वाले राहुल (33) वहां पहुंच गए। पिता-पुत्र ने जिन लड़कों की पिटाई की थी, वे दोनों राहुल के दोस्त थे। बेटे को लगा कि राहुल अपने दोस्तों की पिटाई का बदला लेने आ रहा है। उसने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली राहुल के सीने में लगी और वह वहीं गिर गए। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों फरार हो गए। मर्डर का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में है। पुलिस के मुताबिक, राहुल अपने माता-पिता के साथ बवाना इलाके में रहते थे। वह महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डेटा ऑपरेटर थे। शुक्रवार देर रात पड़ोस में रहने वाले विजय कटारिया के बेटे चिराग के घर की लाइट कट गई थी। इसे लेकर चिराग अपने पिता से झगड़ रहा था। हल्ला होने से आसपास के काफी लोग वहां जमा हो गए। पड़ोसी मोहित और अंकित भी आ गए। विजय और उसका बेटा लोगों से बद्सलूकी करने लगे। इस बात को लेकर मोहित और अंकित से उनकी कहासुनी होने लगी। पिता-पुत्र आपस की लड़ाई छोड़ मोहित और अंकित पर झपट पड़े और दोनों की पिटाई कर दी। मोहित और अंकित से झगड़ा होने की बात सुनकर राहुल भी अपने घर से वहां पहुंच गए। राहुल को आता देख चिराग को लगा कि वह अपने दोस्तों की मदद करने के लिए आए हैं। चिराग ने राहुल पर पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जो राहुल के सीने में लगी और वहीं गिर गए।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/39id3pj

Comments