हिंसा के विरोध में केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट को लेकर एल्युमनी असोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया (AAJMI) और जामिया समन्वय समिति (JCC) के सदस्यों ने बीती रात सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और शहर में शांति बहाली की मांग की। काफी देर बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। प्रदर्शनकारी केजरीवाल के आवास के बाहर इकट्ठे हुए और नारेबाजी की। खुद को सजग नागरिक कहने वाले प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल स्थानीय विधायकों के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का खुद दौरा करें और तनाव कम करने के लिए पीस मार्च निकालें। पढ़ें: प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल से यह भी मांग की कि नागरिकों को बताएं कि हिंसा रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने अपील की कि हिंसा भड़काने के दोषियों की पहचान हो और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार देर रात अपने आवास पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने प्रभावित इलाकों की स्थिति पर चर्चा की और शांति बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। पढ़ें: बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में रविवार दोपहर से भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 200 अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में 11 एफआईआर दर्ज की है।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/2PrkphU

Comments