कोरोना: हॉस्पिटल बन रहे हॉटस्पॉट, 211 डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमित

नई दिल्ली पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पताल कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि अब तक 22 अस्पतालों में से 211 डॉक्टर और अन्य हेल्थकेयर स्टाफ इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर डॉक्टर और स्टाफ नॉन कोविड अस्पतालों के हैं। सूत्रों का कहना है कि कुल संक्रमित हेल्थकेयर वर्कर में से लगभग 95 प्रतिशत स्टाफ नॉन कोविड वाले हैं। संक्रमण के इस हालात पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी चिंता जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा जीबी पंत अस्पताल में हार्ट का इलाज कराने पहुंचा एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बाबू जगजीवन राम अस्पताल में अब तक 70 हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सोमवार को ही मैक्स पटपड़गंज में 33 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, आंबेडकर अस्पताल में 29 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि इससे पहले दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल में 26 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना के शिकार हो चुके हैं। केवल इन चारों अस्पतालों में 158 हेल्थकेयर वर्कर पॉजिटिव हो चुके हैं। बंद करने पड़े अस्पताल सूत्रों का कहना है कि यह संक्रमण फैलाने का बड़ा सोर्स होने का भी खतरा है, क्योंकि यहां पर कोरोना का इलाज नहीं होता था। इसलिए ये स्टाफ क्वारंटीन भी नहीं होंगे। ऐसे में इनकी वजह से दूसरे लोगों में भी संक्रमण का खतरा हो सकता है, जो सबसे बड़ी चिंता की बात है। इस वजह से पहले दिल्ली स्टेट कैंसर को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा। कुछ दिन बाद उसे शुरू तो कर दिया है, लेकिन अभी भी यहां पर केवल ओपीडी बेसिस पर इलाज किया जा रहा है। इसी तरह एक दिन के लिए हिंदूराव अस्पताल को बंद करने की नौबत आ गई। वहीं, बाबू जगजीवन राम में इलाज पूरी तरह से ठप हो गया है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। इतने हुए कोरोना से संक्रमित दिल्ली स्टेट कैंसर में 26, मैक्स पटपड़गंज में 33, बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 70, अंबेडकर अस्पताल में 29, लेडी हार्डिंग में 14, एम्स में 8, सफदरजंग में 8, महाराजा अग्रसेन में 6, गंगाराम में 3, मैक्स साकेत में 3, लोकनायक अस्पताल में 6, आरएमएल में 4, मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर, सरदार वल्लभ भाई पटेल में एक, मूलचंद में एक, अपोलो अस्पताल में दो, चरक पालिका अस्पताल में एक, जीटीबी में तीन, जग प्रवेश अस्पताल में 2, राजन बाबू टीबी अस्पताल में एक, बत्रा अस्पताल में एक, हिंदूराव में एक नर्स, कैट्स एंबुलेंस के दो कर्मचारी भी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/2SfiyhF

Comments