राम मंदिर जैसा दिखेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन

टीएन मिश्र, लखनऊ अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर बनने की तारीख तय होने के साथ ही रेलवे ने भी अपने स्टेशन को भव्य स्वरूप देने का काम तेज कर दिया है। स्टेशन पर शिखर बनाने का काम चल रहा है। पूरा स्टेशन रंगरोगन करने के साथ ही टाइल्स व ग्रेनाइट लगाने में कारीगर दिन रात जुटे हैं। अफसरों का दावा है कि अगले साल तक अयोध्या स्टेशन राम जन्मभूमि की मंदिर की डिजाइन में दिखाई देगा। कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन से अयोध्या स्टेशन का काम भले ही बंद रहा हो लेकिन लॉकडाउन खुलते ही रेलवे ने जोर शोर से स्टेशन का काम तेज करा दिया है। अगर रेलवे बोर्ड से 107 करोड़ के बजट की रकम समय से मिलती रही तो जून 2021 तक राम मंदिर के मॉडल में अयोध्या स्टेशन दिखाई देगा। स्‍टेशन के शीर्ष पर मंदिर का शिखर रेल अफसरों का मानना है कि देश व विश्व के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर उतरने के बाद ही राम मंदिर का अहसास होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किए जा रहे अयोध्या स्टेशन के शीर्ष पर मंदिर का शिखर होगा। इसके साथ ही स्टेशन पर भवन निर्माण के साथ् ही कर्मचारियों के आवास का काम तेज किया जाएगा। अफसरों को उम्मीद है कि अयोध्या स्टेशन के डिवलेपमेंट में बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। मोदी सरकार अयोध्या के विकास के साथ ही रेलवे स्टेशन के विकास की योजना को अमलीजामा देने में देरी नहीं करेगी। राइट्स ने संभाली जिम्मेदारी रेलवे के नवरत्नों में गिनी जाने वाली राइट्स को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। स्टेशन बिल्डिंग की परिकल्पना में अयोध्या की स्वर्णिम सांस्कृतिक धरोहर और भारत के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर पुरातन स्थापत्व व आुधिनिक सुविधाओं का मिश्रित प्रयोग किया जा रहा है। स्टेशन इमारत के मध्य में मंदिर के विशाल प्रतिरूप को प्रतिबिंबित किया जा रहा है। राइट्स के अधिकारी बताते हैं कि स्टेशन बिल्डिंग के अगले हिस्से में 27 फिट ऊंचे और 30 फिट चौड़े बरामदे का विस्तार स्टेशन के समतुल्य किया जाएगा। इससे यात्री किसी भी मौसम में आराम से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। सिंगल सेल रूफ डिवलेप करके प्लेटफॉर्मों को नया स्वरूप दिया जाएगा। प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए छत पर कमल की पंखुड़ी के आकार की आंशिक पारदर्शी स्काईलाईट्स का प्रावधान भी किया जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2X7oMTf

Comments