शादी समारोहों के लिए बढ़ी छूट, अब बंद परिसरों में 200 को हरी झंडी

नई दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में इजाफे () के बीच दिल्ली सरकार ने शादी समारोहों () के लिए छूट बढ़ा दी है। अब बंद परिसरों में आयोजित विवाह समारोहों में अधिकतम 200 लोगों को () शामिल होने की इजाजत दी गई है। वहीं खुले परिसर में आयोजित विवाह समारोह में लोगों की संख्या मैदान के आकार पर निर्भर करेगी। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में पाबंदियों में ढील के इस कदम को अहम माना जा रहा है। इससे पहले शहर में अधिकतम 50 लोगों को ही शादी समारोहों में शामिल होने की इजाजत थी। पिछले कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच यह कदम सामने आया है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। मुख्य सचिव विजय देव की ओर से शनिवार को शादी समारोहों के संबंध में नया आदेश जारी हुआ है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश में यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विभाग, स्वायत्त निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम और स्थानीय निकाय 30 नवंबर तक प्रतिबंधित और अनुमति वाली गतिविधियों के संदर्भ में यथास्थिति बनाकर रखेंगे। कोरोना के चलते सभी प्रकार के सामाजिक समारोह के आयोजनों पर जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उनका सबसे ज्यादा असर शादियों पर पड़ा। सरकार ने पहले 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई थी। इसके चलते शादी से जुड़े सभी तरह के बिजनस ठप हो गए थे। कोरोना के चलते होटल उद्योग मंदी का सामना कर रहा था। देश के कई इलाकों में शादी-विवाह जैसे आयोजनों से बड़े होटल और लग्जरी होटलों को राहत मिली है। इस महीने शुरू हो रहे शादी के सीजन में होटल उद्योग को कुछ भरपाई की उम्मीद है।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/3egcpf0

Comments