आईजीआई के टी-3 पर बॉडी स्कैनर का ट्रायल शुरू

नई दिल्ली के टी-3 पर लग गया है। फिलहाल इसे ट्रायल के लिए लगाया गया है। अभी इसके अंदर से यात्रियों को नहीं गुजारा जाएगा। हालांकि, संदिग्ध यात्रियों के मामले में इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं। सीआईएसएफ अपने जवानों के जरिए इसका ट्रायल करेगा। ट्रायल में यह भी देखा जाएगा कि इसके अंदर से एक घंटे में अधिकतम कितने लोगों को गुजारा जा सकता है। यह देखा जाएगा कि क्या हर शख्स की जांच में यह खरा उतरता है। आईजीआई एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर के पिछले जितने भी ट्रायल हुए हैं उनमें बॉडी स्कैनर किसी न किसी प्रतिबंधित चीज को पकड़ने में फेल रहा है। पर शनिवार को बॉडी स्कैनर लगाकर ट्रायल रन शुरू किया गया। इसे टी-3 पर बूथ नंबर-17 के पास लगाया गया है। इसका असल मकसद विस्फोटक और इस तरह के हथियार पकड़ना है जिससे कोई हवाई जहाज को हाइजैक कर सकता है। साथ ही ड्रग्स को भी रोकने में इससे मदद मिलेगी। इस बार यह राउंड शेप का नहीं है। यह ऊपर से खुला हुआ है। इसकी हाइट करीब 10 फुट है। यानी अधिकतम हाइट वाला यात्री भी इससे बचकर नहीं जा पाएगा। इसमें किसी यात्री ने अगर जूतों में कुछ प्रतिबंधित चीज छिपा रखी होगी तो यह उसे भी पकड़ेगा। अगर किसी ने अपने पेट के अंदर भी कोई वस्तु छिपा रखी है, तो यह उसकी जानकारी भी देगा। सीआईएसएफ हर एंगल से इसका ट्रायल करेगा। यह उनकी तमाम कसौटी पर जब खरा उतर जाएगा तब तीनों टर्मिनलों पर बॉडी स्कैनर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों पर बॉडी स्कैनर लगाए जाने की जरूरत बताई गई है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक सर्वे किया था। इसमें यह बताया गया था कि अगर एयरपोर्ट के तमाम यात्रियों को कवर करना है तो इसके लिए 80 बॉडी स्कैनर चाहिए। एक बॉडी स्कैनर की कीमत करीब एक करोड़ बताई गई है।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/2Q7o9Gd

Comments